शंकर लालवानी जी भारतीय जनता पार्टी के लिए इंदौर में रहते हुवे बहुत अकल्पयनी कार्य किए है, पार्टी के छोटे कार्यकर्ता से लेकर सांसद सदस्य बनने तक कई सराहनीय कार्य किए है । इंदौर के वेस्ट टू वेल्थ की कल्पना साकार कर देश के सामने अच्छा उदहारण प्रस्तुत किया जिससे आगे जा कर राष्ट्र की ईंधन समस्या हल करने में और कचरे से होने वाले वातावरण और करोड़ों लोगो के स्वास्थ पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा और देश स्वच्छ हवा में सांस ले पाएगा ।
![Narendra Modi Ji](assets/images/testimonial/narendra-modi.jpg)
Narendra Modi
Prime Minister of India
शंकर लालवानी जी भारतीय जनता पार्टी के एक कर्मठ कार्यकर्ता है, इंदौर में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लगातार किए प्रयास सराहनीय है । नए एयरपोर्ट हो या सड़के हो फ्लाईओवर के काम हो या मेट्रो का विस्तार सभी कार्य बहुत ही अच्छी तरह से पूर्ण किए है और निरंतर अच्छी सड़कों, फ्लाईओवर, मेट्रो के लिए कई अच्छे प्रयास किए जा रहे है ।
![Gadkari Ji](assets/images/testimonial/gadkariJi.jpg)
Nitin Gadkari
Minister of Road Transport and Highways of India
शंकर लालवानी जी भारतीय जनता पार्टी के एक कर्मठ कार्यकर्ता है, इंदौर में चुपचाप रहकर बेहतर कार्य कर इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने में आपका योगदान महत्पूर्ण है । कोरोना काल में सबसे सक्रिय सांसद और इंदौर के फ्लाईओवर मेन को आगे से आगे बड़ कर कार्य करने के लिए बहुत बहुत बधाई । आप जहां भी जिस पद पर रहे नगर निगम पार्षद, IDA चेयरमैन, सांसद और भी कई पद पर सभी पर आपने पूरी निष्ठा से अपना कार्य पूर्ण किया और करते आ रहे है । आगे भी इसी तरह कार्य की उम्मीद आपसे करते है ।
![Sivraj Ji](assets/images/testimonial/sivrajji.jpg)
Shivraj Singh Chouhan
Chief Minister of Madhya Pradesh